साँस को रोके हुए
दिन में सोते हुए
रात में जगते हुए
सड़क पे चलते हुए
लतीफों पे हंसते हुए
गमों पे रोते हुए
मसर्रतो* पे चलते हुए
कभी औंधे मुँह गिरते हुए
कभी पास आते हुए,
कभी दूर जाते हुए,
बेमतलब सोचते हुए
बेवजह बोलते हुए
गजब का कुछ पढ़ते हुए
अजब सा कुछ लिखते हुए
बस इक जुनूँ की तलाश में,
जिंदा हूँ मैं
दिन में सोते हुए
रात में जगते हुए
सड़क पे चलते हुए
लतीफों पे हंसते हुए
गमों पे रोते हुए
मसर्रतो* पे चलते हुए
कभी औंधे मुँह गिरते हुए
कभी पास आते हुए,
कभी दूर जाते हुए,
बेमतलब सोचते हुए
बेवजह बोलते हुए
गजब का कुछ पढ़ते हुए
अजब सा कुछ लिखते हुए
बस इक जुनूँ की तलाश में,
जिंदा हूँ मैं
You atleast know what you are looking for... a passion.. though I dnt think you have to look so hard.. you already have it inside you. :).. and you are restless.. :)
ReplyDelete